नोएडा में मेंस ग्रूमिंग सर्विसऔर 8 एंटी-टैन स्किन केयर उत्पाद
यूं तो अक्सर पुरूष अपनी ग्रुमिंग पर ज़्यादा खर्च नहीं करते लेकिन कुछ प्रतिशित पुरूष ग्रुमिंग का बहुत ध्यान रखते हैं, इनमें दिल्ली, बैंगलौर, मुंबई, गुरूग्राम और नोएडा के पुरूष सबसे ज़्यादा रूचि लेते हैं । ऐसे में Men's Grooming service in noida बहुत तेज़ी से एक्टिव हो रही है और यहाँ पुरूष अपनी ग्रुमिंग के लिए बहुत समय निकालते हैं । वो अक्सर चाहते हैं कि ग्रुमिंग सर्विस उनके पास grooming service near me मौजूद हो ताकि वो जब चाहें सर्विस ले सकें ।
ऐसे में numberdekho ऐप को ये लोग बहुत पसंद कर रहे हैं क्योंकि ये उन्हें उनके घर के आस-पास ही ग्रुमिंग सर्विस प्रदान कर रहा है वो भी उनके तय किए बजट में । grooming service के लिए नोएडा और इसके आस-पास के इलाकों में numberdekho ऐप को बहुत पसंद किया जा रहा है ।
आइए जानते हैं पुरूषों के 8 एंटी-स्किन केयर उत्पाद के बारे में –
- Ustraa De-tan cream
पहले आता है उस्त्रा डी-टैन क्रीम, जो पुरूषों के लिए काफी बेहतर उत्पाद माना जाता है । ये पुरूषों के चेहरे पर चमक लाने वाले डी-टैन क्रीम में से एक है । उस्त्रा डी-टैन क्रीम 50 ग्राम की मात्रा में उपलब्ध है । ये लगभग हर तरह की ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होता है, जैसे myntra, amazon, flipkart, nykaa । इसका इस्तेमाल ज़्यादातर त्वचा संबंधी रोगों के लिए होता है, जैसे टैन हटाने और एक जैसी त्वचा टोन पाने के लिए । ये त्वचा रोग विशेषज्ञों द्वारा टेस्टेड है । इसके साथ ही ये उत्पाद लिकोरिक और चेहरे के काले धब्बों को रोकता है । इसके अलावा ये आंखों के नीचे दाग और गड्डों को दूर करता है । इसकी बाज़ार में कीमत 190 से लेकर 200 रूपए तक है ।
- The men company De-tan cream
ये उत्पाद भी पुरूषों के बीच काफी प्रसिद्ध है । ये न सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है बल्कि चेहरे में चमक लाता है । ये भी आपको नज़दीकी दुकानों और सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएगा । इसकी कीमत अभी फिलहाल 800 से 1000 रूपए के बीच है । इसमें एक्टिवेट चारकोल मौजूद है जो चेहरे पर मौजूद हर प्रकार की गंदगी को दूर करता है ।
- Lotus Herbals Unisex Safe Sun De-tan Cream
Lotus कंपनी एक पुराना और भरोसेमंद ब्रैंड है । अक्सर ये महिलाओं से संबंधित उत्पाद लेकर आते हैं लेकिन पुरूषों से संबंधित उत्पाद में ये डी-टैन क्रीम उत्पाद लेकर आए हैं । इस क्रीम को बहुत सारे Men’s Saloon में देखा जा सकता है क्योंकि ये एक सैर्टिफाइड ब्रांड है इसलिए इसका ये उत्पाद पुरूषों के बीच भी खासा प्रसिद्ध है । ये उत्पाद भी सभी वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है । इसके अलावा इसकी कीमत 170 रूपए है ।
- Mamaearth Ubtan Turmeric & Saffron for Tan Removal
Mamaearth कंपनी ने पिछले कईं सालों में अपने उत्पादों के दम पर अपना मार्केट बनाया है । ग्रुमिंग उत्पाद में ये कंपनी अपनी खास पहचान बनाए हुए है । इस कंपनी के सभी उत्पाद 100 प्रतिशत प्राकृतिक होते हैं जिनका कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता, और यही इस कंपनी के उत्पादों के लोकप्रिय होने की सबसे बड़ी वजह है । mamaearth कंपनी का ये उत्पाद 150ml की मात्रा में उपलब्ध है और इसकी कीमत 375 रुपए रखी गई है ।
- Riyo Herbs De-Tan Cream
यह डी-टैन क्रीम जैतून के तेल, अंगूर के बीज के तेल और कैमोमाइल तेल के गुणों से बनाई गई है। इसे पूरे शरीर पर लगाया जा सकता है और यह हर तरह की त्वचा के लिए फिट है । ये पैराबेन-फ्री फ़ॉर्मूलेशन टैन लाइनों को हटाता है और एक ग्लोइंग त्वचा देता है। यह त्वचा में मौजूद गंदगी जैसे धूल, बैक्टिरिया को दूर करने में उपयोगी है । ये पूरी तरह एक ब्लीच फ्री फॉर्मूलेशन है । बाजार में ये उत्पाद 360 रूपए में उपलब्ध है ।
- Zobha De-Tan Cream
ये डी-टैन क्रीम हर तरह की स्किन के लिए फिट है। इसका इस्तेमाल त्वचा को हल्का करने और काले धब्बों को खत्म करने के लिए किया जाता है । इस डी-टैन क्रीम में मौजूद रास्पबेरी के बीज का तेल स्किन को ज़रूरी न्यूट्रिशन देता है और त्वचा के रंग में निखार लाता है । पैराबेन-फ्री फॉर्मूलेशन से बनी ये एक Unisex cream है। इसमें आर्गन ऑयल और ग्रीन-टी extract शामिल हैं। इसकी कीमत 1200 रूपए से लेकर 1300 रूपए के बीच है ।
- Beoman DeTan++ Men’s Skin Lightening Cream
स्किन का रंग संवारकर गोरा करने वाली इस क्रीम की खुशबू बिल्कुल टमाटर जैसी होती है । ये सिर्फ चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए है और हर तरह की त्वचा पर फिट बैठता है। यह स्किन से जुड़ी कमज़ोरियों को दूर करता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है । अगर आपने कईं तरह के क्रीम इस्तेमाल कर लिए हैं और आप थक गए हैं तो एक बार इसे ज़रूरी ट्राई करें, आप निराश नहीं होंगे । यह फॉर्मूलेशन केवल प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बना है और इसमें किसी तरह का कोई नुकसानदेह कैमिकल नहीं है । इसकी कीमत 145 से 160 रुपए तक है ।
- BIO-REACH DE-TAN TAN REMOVAL CREAM
इस डी-टैन रिमूवल क्रीम में पेपरमिंट जैसे खुशबू होती है। इसके अलावा इसमें हयालूरोनिक एसिड होता है और ये भी हर तरह की स्किन टाइप पर सूट करता है । इसके लगाने के बाद स्किन चिकनी हो जाती है । अगर आपकी स्किन रूखी हो गई है या फट रही है, तो इस क्रीम को एक बार ज़रू ट्राई करें और भरोसा रखें, यह अच्छे नतीजे देगी । इसकी बाज़ार में कीमत 300 रुपए से 350 तक है । ये आपको ऑनलाइन साइट पर भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा ।
Numberdekho की men grooming service इस बात का ख्याल रखती है कि आपको ये सभी सर्विस घर बैठे दी जाए और जब आपके पास समय हो तब दी जाए । आप अपनी सुविधा अनुसार men grooming expert को बुला सकते हैं और अपनी मनचाही लोकेशन पर grooming करवा सकते हैं ।
Comments
Post a Comment